30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने वाले शातिर चोर को टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

(गोविंदास की रिपोर्ट) टीकमगढ़। शहर में एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने की घटना हुई थी जिस पर थान कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति पर अपराध कायम हैं टीकमगढ़ शहर के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति अनीश ने को एटीएम कार्ड बदलकर खातें से 20 हजार रूपये निकलने की शिकायत थाना कोतवाली में की थी जिस पर थाना कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति पर अप0 क्र0 48/23 धारा 420 ताहि का कायम किया गया था….

मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कड़ी मेहनत से मुखविरो की सूचना पर आरोपी दयाराम पिता महेश यादव नि0 ग्राम करई थाना बरायठा जिला सागर को दिनॉक 23.01.23 को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर बताया कि एटीएम बदलकर रूपये निकाल लेता था

बाइट1 – अनीश खान (पीड़ित बुजुर्ग)

आरोपी दयाराम द्वारा दिनांक 21.01.23. को स्टेट बैंक एटीएम परिसर में गार्ड के साथ भी वारदात की थी जिस पर थाना कोतवाली में अप. क्र. 47 / 23 धारा 327,294, 506, मुकदमा कायम किया जाकर उक्त परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये तो पूर्व में एटीएम बदलकर की गई वारदात एवं 21.01.23 को की गई वारदात में एक ही व्यक्ति के फुटेज होने से आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई जो पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है….

बाइट – मनीष कुमार (कोतवाली प्रभारी)

निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपी एटीएम में पहले से एटीएम जैसा कागज लगा देता था और बुजुर्ग व्यक्ति के आने का इंतजार करता था और जब किसी बुजुर्ग व्यक्ति को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत होती थी तो आरोपी चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर पासवर्ड हासिल कर और बुजुर्ग व्यक्ति के जाने के बाद एटीएम से पैसे निकाल कर अपराध घटित कर देता था….

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss