By Admin Digvijay Singh / 20 January 2024
(राजेंद्र केशरवानी जी की रिपोर्ट) कानपुर: उज्जैन महाकाल मंदिर समिति द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या मे हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 5 लाख लड्डू उज्जैन मंदिर से अयोध्या धाम के लिए ले जा रहे राम भक्तो को श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज बाजपेई व ब्राह्मण समाज हिन्दू शक्ति द्वारा यात्रा का भव्य सम्मान किया गया साथ ही यात्रा मे मौजूद लोगो को जलपान कराया गया। यात्रा का स्वागत जाजमऊ गंगापुल पर किया गया इस दौरान ब्राह्मण समाज हिंदू शक्ति के अध्यक्ष, पंकज शुक्ला, जितेंद्र त्रिवेदी, शेष कमल, शुक्ला किशन पांडे, मन्नू शुक्ला, गोपाल वर्मा, सुभाष पाल, दिनेश तिवारी, विपिन दीक्षित विनीत दीक्षित, आदि समिति के लोग मौजूद रहे।