BY Admin Digvijay Singh / 28 August 2023
कानपुर नगर 28 अगस्त, 2023 । जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में भारत सरकार की पी.एम. विश्वकर्मा योजना के संबंध में बैठक संपन्न हुई। भारत सरकार द्वारा पी.एम. विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर, 2023 से सम्पूर्ण देश में लागू की जा रही है। इस योजना का नोडल विभाग एम.एस.एम.ई. है। यह योजना पांच वर्ष के लिये (2027-28) लागू की जा रही है। यह योजना परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्धि (Skill Development) उन्नतशील टूल्स, कोलेट्रल फ्री लोन, डिजिटल भुगतान एवं ब्रांण्डिंग सपोर्ट करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में पी.एम. विश्वकर्मा योजना के संबंध में संक्षिप्त प्रजेंटेशन पी.पी.टी. के माध्यम से दिया गया, जिसमें योजना से संबंधित बिन्दुओं जैसे योजना के लाभ, ट्रेंड, पात्रता एवं पंजीकरण की प्रक्रिया पर परिचर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकरियों को जनपद के लक्ष्य की पूर्ति के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये।
योजना से संबंधित संक्षिप्त विवरण निम्न है-
- योजना के अंतर्गत 18 ट्रेंडो को सम्मिलित किया गया है, जिसमें बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सुनार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया बुनकर, दर्जी, नाव निमार्ता, अस्त्रकार, हथौड़ा और टूलकिट निमार्ता, मरम्मत करने वाला, मूर्तिकार, टोकरी, चटाई, झाड़ू एवं काॅयर बुनकर, गुड़िया और खिलौने बनाने वाला, मछली का जाल बुनने वाला इत्यादि शामिल हैं।
- योजना में आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु की पात्रता 18 वर्ष है।
- लाभार्थी को स्वतः अथवा जन सेवा केन्द्र (सी.एस.सी.) के माध्यम से अपने को किसी एक ट्रेड में पंजीकृत कराना है।
- संबंधित ट्रेड में लाभार्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा, जिसके उपरान्त लाभार्थी को रू0 15000.00 का e -RUPI /e – vouchers दिया जायेगा। जिससे लाभार्थी अपने ट्रेड से संबंधित टूलकिट को खरीद सकेगा।
- टूलकिट प्राप्त कर रोजगार प्रारम्भ करने वाले लाभार्थी को इच्छुक होने पर रू0 1.00 लाख का ऋण 5 प्रतिशत के सामान्य ब्याज पर बगैर किसी गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा।
- उपरोक्त फेस-1 में लिये गये ऋण को चुका देने पर लाभार्थी को Advance Skill Training हेतु 15 दिन का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा और पुनः इच्छुक होने पर रू0 2.00 लाख का ऋण 5 प्रतिशत सामान्य ब्याज पर बगैर किसी गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा।
पी.एम. विश्वकर्मा योजनान्तर्गत कानपुर नगर को 1800 का लक्ष्य आवंटित हुआ है। योजना के पात्र अभ्यर्थी/इच्छुक लाभार्थी अपना पंजीकरण ऑफलाइन के माध्यम से जन सेवा केन्द्रों के द्वारा कर सकते है। पंजीकरण करने की वेब साइट-pmviskarma.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन आॅन लाइन किये जाने की अंतिम तिथि 15.09.2023 निर्धारित की गई है।- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों का पंजीकरण पंचायती राज्य विभाग/नगर विकास विभाग/समाज कल्याण विकास विभाग/कौशल विकास विभाग/आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग तथा जनपद के विकास खण्डों तहसीलों एवं ग्राम सचिव एवं अन्य विभागों की सहायता से अभ्यर्थियों का सत्यापन कराते हुए जिला क्रियान्वयन समिति को अग्रसारित किया जायेगा। तदनुसार समिति द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग, कानपुर नगर के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, डा0 अजय कुमार यादव सहायक आयुक्त उद्योग, श्री रमेश चन्द्र उपायुक्त मनरेगा, श्री कमल किशोर, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्री दीपेन्द्र शुक्ला, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री शिव चरन श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री संदीप यादव ई-डिस्ट्रिक मैनेजर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।