By Admin Digvijay Singh / 25 November 2023
घाटमपुर कानपुर नगर: पतरसा गांव निवासी अर्जुन ने रेउना थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए बताया कि 24 तारीख की शाम को उसका भाई प्रमोद नंदना से गजनेर ई-रिक्शा में सवारी लेकर गया था। जहां अज्ञात सवारी ने उसके भाई प्रमोद को कुछ शुघा कर बेहोश कर दिया और नया ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि उसका भाई अकबरपुर झबैया गांव के पास बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है। जिस पर वह मौके पर पहुंचे और भाई को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया। जहां भाई का इलाज किया जा रहा है। पीड़ित ने शिकायत पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की गुहार पुलिस से लगाई है।.