30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

वी पैकवाल ग्रुप ने डीलर्स के साथ किया मीटिंग का आयोजन रेन गन लपेटा पाइप से खेती के बताए फायदे

रेन इरिगेशन से खेतो में पानी देने से किसानों को नुकसान से बचाने के लिए दी अहम जानकारियां

कानपुर नगर।वी के पैकवेल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड ने ददानगर मे बुंदेलखंड और आसपास के जनपदों के डीलर्स की एक डीलर मीट का आयोजन किया जिसका शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विकेश कुमार गुप्ता जी

द्वारा दीप प्रजलित कर किया डीलर मीट में बुंदेलखंड,झांसी,ललितपुर उरई,जालौन,इटावा,औरैया, चम्बल जैसे एरिया जहां पर पानी की कमी और खेती योग्य भूमि की जगह खाली है वहां पर खेती करने के लिए जो समस्याएं आती हैं उनका दूर करने के लिए वी पैक वेल कंपनी के प्रोडक्ट रेन इरिगेशन स्प्रिंकलर इरिगेशन रेन गन लपेटा पाइप जैसे प्रोडक्ट के बारे में डीलरों को जानकारी देकर अवगत कराया जिससे किसान की आय दोगुनी हो पाए और डीलर किसानों को अच्छा प्रोडक्ट देने में अपना योगदान दे सकते हैं इस दौरान श्री गुप्ता ने बताया भारत में पहली बार वी के ग्रुप द्वारा फ्लैक्सिबल पाइप से खेती में कृत्रिम बारिश करने के लिए प्रोडक्ट बनाया गया है जिससे किसानों को आसानी से पौधों में पानी की नमी होगी नमी होने से पौधे का विकास तेजी से होगा बताते चलें कि इससे पहले खेती में किसानों के द्वारा ट्यूबवेल से पानी लगा दिया जाता है जिससे पानी एक ही जगह पर बहुत ज्यादा भर जाता है जिससे पौधो में तमाम तरह की बीमारियां लग जाती है और खेती में किसानों को नुकसान होता था उन्होंने बताया कि रेन इरिगेशन के माध्यम से खेतों में पानी लगाने से कृत्रिम बारिश होती है जिससे पौधो को अच्छी नमी मिलती है और पौधे कम समय में ज्यादा जल्दी तैयार होते हैं उन्होंने बताया कि भारत सरकार की पोसो नामक संस्था ने भी कृत्रिम बारिश वाले लपेटा पाइप को तीन साल के अध्ययन के बाद प्रमाणित किया है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss