(प्रदीप पाठक की रिपोर्ट) बलरामपुर जिले के तहसील तुलसीपुर अंतर्गत महाराजगंज तराई महमूद नगर रोड के बीच सेमरी मोड से 3 किलोमीटर पश्चिम गंजरी समय माता मंदिर के निकट निर्माणाधीन आरसीसी कल वट पुल निर्माण कार्य वर्षों से चल रहा है धीमी कार्य कि वजह से अभी तक पुल की छत नहीं पड पाया है। जिससे क्षेत्र के टेढीप्रास,चिरौंजीपुर, खैरहनिया,उदईपुर खैरहनिया भुजेहरा, पूरनपुर गंजड़ी, नरायनपुर, सर्रा,मैनहवा सहित करीब 65 गांवों के किसानों का गन्ना तुलसीपुर चीनी मिल को नही जा पाएगा।
इस समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन बलरामपुर जिले के पदाधिकारियो ने खैरहनिया मे क्षेत्रीय किसानो के बीच चौपाल लगाकर किसानो से बताया कि इस समस्या को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर किसान यूनियन तुलसीपुर ब्लॉक सचिव प्रभुनाथ सिंह सहित दर्जन भर सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।