By Admin Digvijay Singh / 12 April 2024
कानपुर रूमा के थोक फल व सब्ज़ी विक्रेताओं ने चकेरी थाना इंचार्च और नगर निगम से लगाई न्याय की गुहार ।आपको बता दे कि चकेरी थानाक्षेत्र के रामादेवी फ्लाईओवर के नीचे और आस पास लगने वाली सब्ज़ी मंडी और फल मंडी को नगर निगम, कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और कानपुर यातायात विभाग ने मिल कर यहां से रूमा में स्थानांतरित करवा कर जनता को यातायात में राहत तो दिलवा दी लेकिन अभी भी 20 प्रतिशत थोक सब्ज़ी व फल विक्रेता खुले आम रामादेवी फ्लाईओवर के नीचे से अपना व्यापार चला रहे है,
ये कहना है थोक सब्ज़ी व फल विक्रेता संघ के व्यापारी नेता आनंद सिंह का, आज चकेरी थानाध्यक्ष से मुलाकात कर उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत व्यापारी रूमा स्थानांतरण के बाद से वहीं से अपना व्यापार कर रहा है परंतु 20 प्रतिशत व्यापारी अभी भी पुराने स्थान पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे है जिसके कारण 80 प्रतिशत व्यापारी का परिवार संकट से जूझ रहा है । उनकी मांग है कि बचे हुए 20 प्रतिशत व्यापारियों को भी रूमा स्थानांतरित करवाया जाए अन्यथा उनके परिवार के सामने बड़ा संकट आ जायेगा । पुलिस की तरफ से उन्हें आश्वासन मिला है कि उनकी मांग वैधानिक है जल्द से जल्द कार्यवाही करेगें।