30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

जल्द शुरू होगा टाटमील से घंटाघर रोड का चौड़ीकरण

19 जनवरी, 2024 कानपुर नगर

जिलाधिकारी श्री विशाख जी एवं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सुश्री अंकिता शर्मा
द्वारा आज संयुक्त रूप से टाटमिल चौराहे पर सुगम यातायात सुनिश्चित किए जाने हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण लोक निर्माण विभाग , रेलवे एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। बाबू पुरवा से टाट मील चौराहे को जोड़ने वाले आरओबी से झकरकटी को जाने वाले फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण तथा सीधे घण्टाघर की ओर आने वाली लेन का चौड़ीकरण करने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए :-

● अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया गया कि टाटमिल पुल का इंजीनियरिंग प्वाइंट से सर्वे कराते हुए सुगम यातायात सुनिश्चित किये जाने हेतु वांछित चौड़ीकरण के कार्य हेतु प्रस्ताव बनाते हुए सेतु निगम तथा रेलवे को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। रेलवे के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण हेतु रेवले की अप्रयुक्त जमीन का प्रयोग किये जाने हेतु वांछित अनापत्ति यथाशीघ्र निर्गत किया जाए।

अधीक्षण अभियंता कानपुर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि टाटमिल पुल के फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण कार्य मे आने वाले विद्युत आपूर्ति पोलो आदि की यूटिलिटी सिफ्टिंग एवं सड़क निर्माण हेतु स्टीमेट बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

● महाप्रबंधक, सेतु निगम को निर्देश दिए गए कि वर्तमान उपयुक्त जमीन को सम्मिलित करते हुए बाबू पुरवा से सीधे घंटाघर को जाने वाले लेन का चौड़ीकरण किए जाने एवं रीटेंनिंग वाल बनाए जाने हेतु स्टीमेट तैयार कर यथशीघ्र प्रस्तुत किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सुश्री अंकिता शर्मा, जी0एम0 सेतु निगम श्री मिथलेश, प्रभारी मुख्य अभियंता कानपुर विकास प्राधिकरण, रेलवे तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

100% LikesVS
0% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss